विशेष वित्त पोषण योजना ‘ऐड ऑन वर्किंग कैपिटल’-जीएसटी

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में विशेष वित्त पोषण योजना ‘ऐड ऑन वर्किंग कैपिटल जीएसटी’ लागू की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2018 को जम्मू एवं कश्मीर बैंक (J&K) द्वारा विशेष कर राहत के तहत गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की प्रतिपूर्ति में देरी से निपटने हेतु राज्य के उद्योग को मदद करने के लिए एक विशेष वित्त पोषण योजना ‘ऐड ऑन वर्किंग कैपिटल-जीएसटी’ की शुरूआत की गई।
  • इस विशेष वित्त पोषण योजना का शुभारंभ जम्मू एवं कश्मीर के वित्त मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी ने किया।
  • यह योजना नकदी प्रवाह सुनिश्चित कर उन व्यावसायिक उद्यमों को मजबूती प्रदान करेगी जो वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के कारण नकदी की कमी का सामना कर रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://www.earlytimes.in/newsdet.aspx?q=229703