राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर

प्रश्न-राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर लॉरेल हुबार्ड किस देश से संबंधित हैं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) कनाडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • राष्ट्रमंडल खेलों (गोल्ड कोस्ट; ऑस्ट्रेलिया, 2018) में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर (किन्नर) न्यूजीलैंड की भारोत्तोलक लॉरेल हुबार्ड को बाएं कंधे की हड्डी खिसकने की वजह से खेलों से बाहर होना पड़ा। (9 अप्रैल, 2018)
  • हुबार्ड 90 किग्रा. वर्ग में स्नैच में 132 किग्रा. भार उठाने का रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में थी।
  • समाओ के भारोत्तोलक कोच जैरी वालवर्क ने हुबार्ड के खेलों में भाग लेने पर आपत्ति जताई थी।
  • वालवर्क ने तर्क दिया था कि उनमें एक पुरुष के समान ताकत है और उन्हें भाग लेने की अनुमति देना गलत था।
  • 40 वर्षीय हुबार्ड एक दशक पहले लिंग परिवर्तन कराकर गेविन से लॉरेल बनी थीं।

संबंधित लिंक
http://epaper.jansatta.com/1613221/%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A4%8A/10-April-2018#page/12/2