आईटीडीसी और मेसर्स सूरास इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड में समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीडीसी) और हैदराबाद की कंपनी मेसर्स सुरास इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। विकल्प में इस समझौता ज्ञापन के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) समझौता ज्ञापन के तहत आईटीडीसी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में भैरव लंका में एक मेगा पर्यटन गंतव्य परियोजना का विकास करेगी।
(b) परियोजना की अनुमानित लागत 550 करोड़ रुपये है।
(c) आईटीडीसी ने पहली बार निजी क्षेत्र की कोई परियोजना हासिल की है।
(d) आईटीडीसी डीपीआर एवं निष्पादन के लिए परामर्श एजेंसी के साथ ही कार्यान्वयन एजेंसी भी होगी।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2018 को भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) और हैदराबाद की कंपनी मेमर्स सुरास इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत आईटीडीसी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में भैरवलंका में एक मेगा पर्यटन गंतव्य परियोजना को विकसित करेगी।
  • इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 550 करोड़ रुपये है।
  • आईटीडीसी द्वारा पहली बार निजी क्षेत्र की कोई परियोजना हासिल की गई है।
  • आईटीडीसी डीपीआर एवं निष्पादन के लिए परामर्श एजेंसी के साथ ही कार्यान्वयन एजेंसी भी होगी।
  • परियोजना का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जाएगा जिसमें डीपीआर तैयार करना, 550 करोड़ लागत वाली परियोजना का कार्यान्वयन और परियोजना के दूसरे चरण का कार्यान्वयन शामिल है।
  • भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) देश में पर्यटन के प्रगतिशील विकास, संवर्द्धन एवं विस्तार की प्रमुख प्रेरक संस्था है।
  • इस प्रभाग द्वारा पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों के लिए 67 बुनियादी परियोजनाओं को पूरा किया गया है।
  • यह निगम अपने पूर्णकालिक अशोक कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज डिवीजन के माध्यम से इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178687
http://www.business-standard.com/article/companies/itdc-bags-first-private-contract-to-develop-mega-tourism-project-in-andhra-118041400414_1.html