विशाल कपूर

IDFC appoints Vishal Kapoor as CEO of AMC

प्रश्न-किस म्युचुअल फंड कंपनी ने हाल ही में विशाल कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया?
(a) आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी
(b)सहारा स्टार वैल्यू फंड
(c) एस्कार्ट्स टैक्स प्लान
(d)सुंदरम रूरल इंडिया फंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2016 को आई.डी.एफ.सी. एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने विशाल कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।
  • वह सितंबर से पद ग्रहण करेंगे। अभी वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
  • विशाल कपूर के पास वित्तीय सेवाओं का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। वह अमेरिकन एक्सप्रेस और आई.टी.सी. थ्रेडनिडिल लि.कंपनी में कार्य कर चुके हैं।
  • आई.डी.एफ.सी. म्युचुअल फंड वर्तमान में लगभग 54,142 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/former-standard-chartered-executive-vishal-kapoor-to-be-the-new-ceo-of-idfc-mf/articleshow/53100302.cms
http://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/idfc-appoints-vishal-kapoor-as-ceo-of-amc-116070800254_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/vishal-kapoor-new-ceo-of-idfc-amc/1/709856.html
http://profit.ndtv.com/news/corporates/article-idfc-asset-management-company-appoints-vishal-kapoor-as-ceo-1429080