राधिका मेनन

Captain Radhika Menon, the First Woman in the World to Win Bravery at Sea Award

प्रश्न-हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने सागर में असाधारण बहादुरी के लिए किसे पुरस्कृत करने का निर्णय लिया?
(a) संगीता मेनन
(b) राधिका मेनन
(c) अंजली पाठक
(d) अंकिता चतुर्वेदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2016 को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) ने सागर में असाधारण बहादुरी के लिए भारतीय टैंकर कैप्टन राधिका मेनन को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
  • यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली वो दुनिया की पहली महिला बन जाएंगी।
  • उन्हें यह पुरस्कार समुद्र में दुर्गम्मा नामक मछली पकड़ने की नाव में सवार सात मछुआरों के जान बचाने के लिए दिया जाएगा।
  • उन्होंने मछुआरों की जान तब बचाई जब वह भारतीय नौवहन निगम के संपूर्ण स्वराज नामक तेल टैंकर पर नियुक्त थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.imo.org/en/MediaCentre/PressBriefings/Pages/21-Bravery-Award-2016.aspx
http://ddinews.gov.in/Current%20Affairs/Pages/Radhikafirst.aspx
http://www.patrika.com/news/miscellenous-india/radhika-menon-becomes-world-s-first-woman-to-win-imo-award-1345707/