विम्बलडन चैंपियनशिप, 2017

Tennis - Wimbledon - London, Britain - July 16, 2017 Switzerland’s Roger Federer poses with the trophy as he celebrates after winning the final against Croatia’s Marin Cilic REUTERS/Toby Melville

प्रश्न-16 जुलाई, 2017 को संपन्न विम्बलडन चैंपियनशिप का खिताब रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीत लिया। फेडरर ने किन दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सात-सात बार विम्बलडन चैंपियनशिप जीती है?
(a) पीट संप्रास, लारेंस डोहर्टी
(b) विलियम रेनशॉ, ब्योन बोर्ग
(c) ब्योन बोर्ग, लारेंस डोहर्टी
(d) पीट संप्रास, विलियम रेनशॉ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ITF की वर्ष 2017 की तीसरी ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ‘विम्बलडन चैंपियनशिप, 2017’ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस, क्लब, लंदन (यू.के.) में संपन्न। (3-16 जुलाई, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
    उपविजेता-मारिन सिलिक (क्रोएशिया)
  • महिला एकल
  • विजेता-गार्बिन मुगुरूजा (स्पेन)
    उपविजेता-वीनस विलियम्स (अमेरिका)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-लुकास कुबोत (पोलैंड) एवं मार्सेलो मेलो (ब्राजील)
    उपविजेता-ओलिवर माराच (ऑस्ट्रिया) एवं माटे पाविक (क्रोएशिया)
  • महिला युगल
  • विजेता-कैटरीना माकारोवा एवं एलेना वेसनीना (दोनों रूस)
    उपविजेता-चान हाओ-चिंग (चीनीताइपे) एवं मोनिका निकुलेस्कु (रोमानिया)
  • मिश्रित गुगल
  • विजेता-जैमी मरे (ब्रिटेन) एवं मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
    उपविजेता-हेनरी कोंटीनेन (फिनलैंड) एवं हीथर वाटसन (ब्रिटेन)
  • उल्लेखनीय है कि फेडरर विम्बलडन, 2017 टूर्नामेंट में अजेय रहकर विजेता बने।
  • इस दौरान फेडरर ने सात मैचों में कोई सेट नहीं गंवाया।
  • फाइनल मुकाबला भी फेडरर ने 6-3,6-1 और 6-4 से जीता।
  • बिना सेट गवाएं ग्रैंड स्लैम जीतने वालों में ब्योन बोर्ग और राफेल नडाल भी शामिल हैं।
  • फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो ग्रैंडस्लैम लगातार पांच बार जीते हैं।
  • उन्होंने 2003 से 2007 तक विंबलडन जबकि 2004 से 2008 तक यूएस ओपन का खिताब जीता है।
  • फेडरर ओपन युग (1968 से प्रारंभ) में विम्बलडन खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (35 वर्ष, 342 दिन) बन गये।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अमेरिका के आर्थर ऐश के नाम था।
  • आर्थर ने वर्ष 1975 का खिताब 31 वर्ष, 360 दिन की आयु में जीता था।
  • यह फेडरर का रिकॉर्ड 8वां विम्बलडन खिताब है। (रिकॉर्ड 11वां विम्बलडन फाइनल)
  • इसके साथ ही फेडरर ओपन युग में पीट संप्रास और ओवर ऑल समग्र रूप में ब्रिटिश खिलाड़ी विलियम रेनशॉ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिनके नाम सात-सात विम्बलडन जीतने का रिकॉर्ड है।
  • यह फेडरर का रिकॉर्ड 29वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था, जिसमें से उन्होंने 19 में जीत दर्ज की है। (राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम फाइनल)
  • इस 19वीं जीत से फेडरर सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम (पुरुष एकल) खिताब जीतने के मामले में वह स्पेन के राफेल नडाल (15 खितब) से चार खिताब आगे निकल चुके हैं।
  • इन 19 खिताबों में 8 विम्बलडन, 5 यूएस, 5 ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा 1 फ्रेंच ओपन शामिल है।
  • फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 5-5 बार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते है।
  • ओवरऑल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर अमेरिका की हेलेन विल्स (19 खिताब) के साथ चौथे स्थान पर हैं।
  • ओवरऑल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले 3 शीर्ष खिलाड़ी (महिला/पुरुष)
    1. मार्गरेट कोर्ट (24), ऑस्ट्रेलिया
    2. सेरेना विलियम्स (23), अमेरिका
    3. स्टेफी ग्राफ (22), जर्मनी
  • अमेरिकी वीनस विलियम्स विम्बलडन फाइनल में स्थान बनाने वाली मार्टिना नवरातिलोवा के बाद दूसरी सबसे उम्रदराज (37 वर्ष, 30 दिन) खिलाड़ी हैं।
  • नवरातिलोवा 1994 में 37 वर्ष, 258 दिन की आयु में विम्बलडन के फाइनल में स्थान बनाया था परंतु वह भी वीनस तरह फाइनल में पराजित हो गई थी।
  • 2007 में रोजर पहले जीवित स्विस नागरिक बने, जिनके नाम का स्विस स्टाम्प छपा
  • फेडरर ने ATP रैंकिंग में रिकॉर्ड 302 सप्ताहों तक शीर्ष स्थान पर कब्जा रखा था।
  • फेडरर 2002 से नवंबर 2016 तक टॉप रैंकिंग में शामिल रहे।
  • महिला युगल मुकबला माकारोवा एवं वेस्टनीना की जोड़ी ने लगातार दो सेटों 6-0, 6-0 (Double Bagel) से जीता।
  • टेनिस शब्दावली में एक सेट 6-0 से जीतना Bagel कहा जाता है।
  • 1953 विम्बलडन में शिरले फैरी और डोरिस हार्ट की अमेरिकी जोड़ी ने मौरीन कोनोली एवं जुलिया सैम्पसन (दोनों अमेरिका) को 6-0, 6-0 से पराजित कर महिला युगल खिताब जीता था।


संबंधित लिंक

http://www.wimbledon.com/en_GB/scores/results/day21.html
http://www.wimbledon.com/en_GB/scores/results/day20.html
http://www.espn.in/tennis/story/_/id/20078356/the-numbers-roger-federer-wimbledon-win
http://www.espn.com/blog/statsinfo/post/_/id/132996/federer-wins-record-8th-wimbledon-title
http://www.espn.in/tennis/story/_/id/20071358/garbine-muguruza-beats-venus-williams-win-wimbledon-title