भारत: वैश्विक विकास के आर्थिक ध्रुव (पोल) के आधार पर

India to be base to economic pole of global growth Harvard study

प्रश्न-किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में प्रकाशित शोध के अनुसार आने वाले दशक में भारत चीन से आगे रहते हुए वैश्विक विकास के आर्थिक ध्रुव पोल के आधार पर होगा?
(a) ऑक्सफोर्ड
(b) हार्वर्ड
(c) कैम्ब्रिज
(d) स्टैनफोर्ड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हार्वर्ड विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (सीआईडी) के एक शोध के अनुसार आने वाले दशक में चीन से आगे रहते हुए भारत वैश्विक विकास के आर्थिक ध्रुव (Economic Pole) का आधार होगा।
  • अध्ययन के अनुसार आने वाले दशक में वैश्विक विकास में लगातार मंदी की चेतावनी दी गई है।
  • भारत तथा युगांडा 7.7 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2025 तक तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में सबसे शीर्ष पर हैं।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार भारत नए क्षेत्रों में विविधीकरण को जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में है इसलिए इसमें तेजी से वृद्धि की संभावनाएं हैं।
  • भारत ने अपने निर्यात आधार के विविधीकरण में अधिक जटिल क्षेत्रों यथा रसायन, वाहन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स आदि को शामिल किया है।
  • भारत, इंडोनेशिया तथा वियतनाम ने नई क्षमताओं का विकास किया है।
  • प्रति व्यक्ति आधार पर युगांडा एकमात्र पूर्वी अफ्रीकी देश है जो विकास के अनुमानों में शीर्ष 10 में रहता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/india-to-be-base-to-economic-pole-of-global-growth-harvard-study/article19221220.ece
http://www.ndtv.com/india-news/india-surpasses-china-becomes-new-global-economic-growth-pole-harvard-study-1722454
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/indian-economy-global-economic-growth-surpasses-china/story/256140.html