विप्रो और टाटा स्टील : विश्व की नैतिक कंपनियों की सूची में शामिल

The 2019 World’s Most Ethical CompaniesThe 2019 World’s Most Ethical CompaniesThe 2019 World’s Most Ethical CompaniesThe 2019 World’s Most Ethical CompaniesThe 2019 World’s Most Ethical CompaniesThe 2019 World’s Most Ethical Companies

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय कंपनी को विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है?
(a) टाटा स्टील
(b) रिलायंस इडंस्ट्रीज
(c) इन्फोसिस
(d) टीसीएस (TCS)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को टाटा स्टील को एथिस्फियर इंस्टीट्यूट (Ethisphere Institute) द्वारा विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है।
  • गौरतलब है कि एथिस्फियर इंस्टीट्यूट, नैतिक व्यवसाय प्रथाओं के मानकों को परिभाषित करने और आगे बढ़ाने वाली एक वैश्विक संस्था है।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष (2019) के साथ ही टाटा स्टील को कुल आठ बार ‘धातु, खनिज और खनन’ श्रेणी में यह मान्यता मिल चुकी है।
  • ध्यातव्य है कि टाटा स्टील अथवा टिस्को भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी है। इसकी स्थापना वर्ष 1907 में जमशेदपुर में की गई थी।
  • वर्तमान में टाटा स्टील, देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी है, जिसकी वार्षिक क्षमता 33 मिलियन टन है।
  • इस वर्ष (2019) कॉर्पोरेट नागरिकता (Carporate Citizenship), पारदर्शिता और अखंडता के मानकों को आगे बढ़ाने के लिए विश्व की 128 कंपनियों को सबसे नैतिक कंपनियों के रूप में मान्यता दी गई।
  • सभी 128 कंपनियां 21 देशों और 50 उद्योगों (Industries) से संबंधित हैं। पहली बार यह सम्मान पाने वाली कंपनियों की संख्या 16 है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व की आठ कंपनियां ऐसी हैं, जो वर्ष 2007 से लगातार प्रत्येक वर्ष इस सूची में अपना स्थान बना रही हैं।
  • ध्यातव्य है कि टाटा स्टील के अतिरिक्त भारत की एक अन्य सूचना तकनीकी (Information Technology) सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘विप्रो’ (WIPRO) भी इस सूची में शामिल है।
  • गौरतलब है कि विप्रो को ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं’’ की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य हेतु इस सूची में स्थान मिला है।

लेखक – धीरेन्द्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldsmostethicalcompanies.com/honorees/