विद्युत के प्रयोग से सस्ते परमाणु ईंधन का उत्पादन

New way to produce nuclear fuel using electricity

प्रश्न-हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने विद्युत के प्रयोग से उच्च गुणवत्ता वाले परमाणु ईंधन के उत्पादन की अनोखी व सस्ती विधि की खोज की है?
(a) अमेरिका (b) रूस
(c) इजराइल (d) सऊदी अरब
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • रूस के फॉर ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (FEFU) तथा एफईबी आरएएस के वैज्ञानिकों ने विद्युत के प्रयोग से उच्च गुणवत्ता के परमाणु ईंधन के उत्पादन की सस्ती व अनोखी विधि की खोज की।
  • यह एक उत्कृष्ट वैकल्पिक विधि है जिसके अंतर्गत पाउडर धातु कर्म के आधार पर दबाव में विद्युत प्रकंपन प्रवाहित किया जाता है।
  • परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों के लिए ईंधन का मुख्य प्रकार यूरेनियम ऑक्साइड गोली संरचना होता है।
  • यह एक पाउडर को दानेदार बनाकर, दबाव तथा गर्मी के प्रकंपन एवं तत्पश्चात गोलियों की गुणवत्ता तथा आकार के नियंत्रण द्वारा निर्मित होता है।
  • नई विधि में यूरेनियम ऑक्साइड की गोलियों को एक सांचे में रखकर उसे विद्युत धारा के प्रवाह द्वारा गर्म किया जाता है।
  • यूरेनियम ऑक्साइड का ईंधन एक साथ यांत्रिक दबाव तथा शक्तिशाली विद्युत स्पंदन से प्रभावित होता है।
  • इस विधि से उच्च गुणवत्ता का उत्पाद निम्न लागत पर प्राप्त होता है।
  • ईंधन उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादन चरणों की संख्या में, बिना लागत में वृद्धि के कमी संभव है।
  • ईंधन की गोलियां यूरेनियम डाईऑक्साइड पाउडर से भी उत्पादित की जा सकती है जो कि परंपरागत तकनीक के लिए उपर्युक्त नहीं हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.dvfu.ru/en/news/en_science_and_innovation/fefu_and_feb_ras_researchers_have_developed_a_new_way_to_produce_nuclear_fuel/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/new-way-to-produce-nuclear-fuel-using-electricity-116120200899_1.html