पंजाब में एम्फीबियस बस का प्रारंभ

Sukhbir Singh Badal Launches Punjab's First Amphibious Bus

प्रश्न-अभी हाल ही में पंजाब में एम्फीबियस बस का शुभारंभ किसने किया?
(a) प्रकाश सिंह बादल
(b)सुखबीर सिंह बादल
(c) गुरूप्रीत सिंह
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2016 को पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने हरिके पत्तन झील, अमृतसर में राज्य की पहली एम्पीबियस बस हरिके क्रूज का शुभारंभ किया।
  • यह भारत की पहली इस तरह की बस सेवा है जो जल और थल दोनों पर चलेगी।
  • फिलहाल यह बस एक ही रूट पर अमृतसर से हरिके पत्तन झील के बीच चलायी जायेगी।
  • ध्यातव्य है कि एम्फीबियस वाहन परिवहन के ऐसे साधन हैं जो जल एवं स्थल पर समान रूप से परिचालित किये जा सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hindustantimes.com/punjab/punjab-gets-an-amphibious-bus-with-harike-cruise/story-aShWePnxCG0vWWGYqUMzMJ.html
http://www.sukhbirsinghbadal.org/2016/02/amphibious-buses-to-be-launched-in.html