विद्यार्थी विज्ञान मंथन, 2020-21

Dr Harsh Vardhan launches 'Vidyarthi Vigyan Manthan 2020-21

प्रश्न-1 अगस्त, 2020 को किसने विद्यार्थी विज्ञान मंथन, 2020-21 का शुभारंभ किया?
(a) रमेश पोखरियाल निशंक
(b) डॉ. हर्षवर्धन
(c) रविशंकर प्रसाद
(d) प्रकाश जावड़ेकर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2020 को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, डा. हर्षवर्धन ने ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन, 2020-21’ का शुभारंभ किया।
  • यह पहल कक्षा 6 से 11वीं के स्कूल के छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
  • यह छात्र समुदाय के बीच एक वैज्ञानिक योग्यता के साथ उज्ज्वल दिमागों की पहचान करने के लिए डिजाइन किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा को पहचानने और छात्रों के बीच वैज्ञानिक अक्यूमेन को बढ़ावा देने के लिए यह एक मंच है।
  • यह विज्ञान प्रसार, भारत सरकार और NCERT के सहयोग से विज्ञान भारती  (VIBHA) की एक पहल है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Dr-Harsh-Vardhan-launches-%26%2339%3BVidyarthi-Vigyan-Manthan-2020-21&id=396275