अरब क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला पहला देश

U.A.E. Becomes First Arab Nation to Open a Nuclear Power Plant

प्रश्न-31 जुलाई, 2020 को कौन अरब क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला पहला देश बना?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कुवैत
(d) कतर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2020 को संयुक्त अरब अमीरात अरब क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला पहला देश बना।
  • बराख परमाणु संयंत्र की पहली इकाई में कामकाज शुरू होने के साथ ही यूएई ने यह उपलब्धि हासिल की।
  • अबुधाबी के अल-दाफरा क्षेत्र में स्थित इस नए संयंत्र से यूएई की तेल और गैस पर निर्भरता कम हो जाएगी।
  • दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजी से युक्त इस संयंत्र से यूएई की 25 प्रतिशत बिजली जरूरतें पूरी होने की उम्मीद है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nytimes.com/2020/08/01/world/middleeast/uae-nuclear-Barakah.html

https://www.bbc.com/news/world-middle-east-53619916