विश्व संस्कृत दिवस

World Sanskrit Day

प्रश्न-वर्ष 2020 में ‘विश्व संस्कृत दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 4 अगस्त
(b) 2 अगस्त
(c) 3 अगस्त
(d) 1 अगस्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2020 को देशभर में ‘विश्व संस्कृत दिवस’ (World Sanskrit Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रति वर्ष श्रावण मास पूर्णिमा अर्थात रक्षाबंधन के दिन मनाया जाता है।
  • उद्देश्य-संस्कृत भाषा के प्रसार को बढ़ावा देना।
  • केंद्र सरकार ने वर्ष 1996 में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिखा था।
  • संस्कृत भाषा को विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक माना जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ndtv.com/india-news/sanskrit-diwas-2020-on-sanskrit-day-5-things-to-know-about-one-of-the-oldest-languages-2273464

https://en.wikipedia.org/wiki/World_Sanskrit_Day