वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की वर्ष 2018 की पहली जी-20 बैठक

प्रश्न-19-20 मार्च, 2018 के मध्य ‘वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की वर्ष 2018 की पहली जी-20 बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) टोकियो
(c) हैम्बर्ग
(d) ब्युनस आयर्स
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 मार्च, 2018 के मध्य ‘वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की वर्ष 2018 की पहली जी-20 बैठक’ (The First G-20 Meeting of finance ministers and central bank governors of 2018) की गई।
  • इस बैठक में विभिन्न देशों एवं संस्थाओं के 57 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में जी-20 के 22 वित्त मंत्रियों, 17 केंद्रीय बैंक के गवर्नरों एवं 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख जिसमें आईएमएफ (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्डे ने भी भाग लिया।
  • इस तरह आयोजित होने वाली पांच बैठकों में यह पहली बैठक थी। शेष चार बैठक 30 नवंबर से 1 दिसंबर, 2018 के मध्य अर्जेंटीना की मेजबानी में आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन से पहले संपन्न की जाएंगी।

संबंधित लिंक
https://g20.org/en/press/press-kit/press-releases/first-g20-meeting-finance-ministers-and-central-bank-governors-begins
https://www.g20.org/en/news/communique-first-g20-meeting-finance-ministers-and-central-bank-governors-2018
http://www.xinhuanet.com/english/2018-03/21/c_137054838.htm