नवाचार तथा उद्यमशीलता उत्सव

प्रश्न-नवाचार तथा उद्यमशीलता उत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) विज्ञान भवन, नई दिल्ली
(b) राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
(c) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
(d) इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित नवाचार तथा उद्यमशीलता उत्सव (FINE-Festival of Innovation and Enterpreneurship) का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति ने गांधीवादी युवा प्रौद्योगिकी अभिनव पुरस्कार (Gandhian Young Tecnological Innovation Awards) प्रदान किया।
  • इस उत्सव का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन (National Innovation Foundation) के सहयोग से किया गया।
  • इस उत्सव का समापन 23 मार्च, 2018 को हुआ।
  • इस उत्सव के दौरान 20-23 मार्च, 2018 तक नवाचारों की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी जो दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जनता के अवलोकनार्थ खुली थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71259
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177646
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177617
http://rural.nic.in/press-release/president-india-inaugurates-festival-innovation-and-entrepreneurship-says-we-must-0