विटामिन-ए अभियान

Vitamin A

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान में विटामिन-ए अभियान के 34वें चरण (15 नवंबर-15 दिसंबर, 2017)को शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कितनी आयु तक के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-ए की खुराक दी जाती है?
(a) 3 माह से 5 वर्ष
(b) 9 माह से 5 वर्ष
(c) 2 वर्ष से 5 वर्ष
(d) 1 वर्ष से 3 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2017 को राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने जयपुर के मालवीय नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर इस अभियान के 34वें चरण का शुभारंभ किया।
  • यह अभियान प्रदेश में 15 नवंबर से 15 दिसंबर, 2017 तक संचालित रहेगा।
  • अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी।
  • 34वें चरण में 77 लाख 94 हजार 532 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • 33वें चरण (मई-जून, 2017) में 64 लाख 7 हजार 342 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई।
  • ज्ञातव्य है कि विगत 17 वर्षों से प्रतिवर्ष दो चरणों में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
  • इसका उद्देश्य राज्य में बाल मृत्यु दर में कमी लाना है।
  • सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस)-2016 की जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में राजस्थान में बाल शिशु मृत्यु दर 41 प्रति हजार है।

संबंधित लिंक
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.55689.html
https://www.patrika.com/pratapgarh-rajasthan-news/diet-of-vitamin-a-for-children-on-anganwadi-2002113/