विजेंदर सिंह

Vijender Singh retains his WBO Asia Pacific super middleweight title

प्रश्न-भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने हाल ही में किसे पराजित कर WBO एशिया पैसेफिक खिताब बरकरार रखा?
(a) केरी होप
(b) सोनी विटिंग
(c) फ्रांसिस चेका
(d) अंदरेज सोल्डरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने 17 दिसंबर, 2016 को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुए मुकाबले में तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट पराजित किया।
  • विजेंदर ने 10 राउंड के मुकाबले को तीसरे राउंड में ही जीत कर अपना WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखा।
  • पेशेवर मुक्केबाजी में विजेंदर ने 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
  • इनमें से 7 मुकाबले नॉक आउट जीते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.theweek.in/news/sports/vijender-retains-wbo-asia-pacific-super-middleweight-title.html
http://www.business-standard.com/article/news-ani/vijender-singh-retains-wbo-asia-pacific-super-title-116121800093_1.html
http://www.espn.com/boxing/story/_/id/18297368/vijender-singh-defeats-francis-cheka-retain-wbo-asia-pacific-super-middleweight-title
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/Vijender-Singh-knocks-out-Francis-Cheka/article16896879.ece