विजन फॉर फ्यूचर

प्रश्न-हाल ही में किन दो देशों के संबंधों के सफल 70 वर्षों का जश्न मनाने हेतु ‘विजन फॉर फ्यूचर’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया?
(a) भारत-म्यांमार
(b) भारत-रूस
(c) भारत-फ्रांस
(d) भारत-नेपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 मार्च, 2018 के मध्य भारत-रूस संबंधों के सफल 70 वर्षों का जश्न मनाने हेतु ‘विजन फॉर फ्यूचर’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • यह कार्यक्रम भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय (यूरेशियन प्रभाग) द्वारा भारत में रूसी संघ के दूतावास और विज्ञान और संस्कृति के रूसी केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • यह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडो-रूसी यूथ क्लब और ब्रिक्स इंटरनेशनल फोरम द्वारा सह-संगठित था।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और रूस के बीच सामरिक साझेदारी को मजबूत बनाना था।
  • इस कार्यक्रम के दौरान भारत-रूस युवा संसद और भारत-रूस उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया तथा यूथ फेस्टिवल कैलेंडर का शुभारंभ किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.bricsforum.in/events/india-russia-vision-for-future/