इम्प्रिंट इंडिया कार्यक्रम के दूसरे चरण हेतु राशि की मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इंपेक्टिंग रिसर्च इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (IMPRINT) कार्यक्रम के दूसरे चरण हेतु कितनी अनुदान राशि मंजूर की गई?
(a) 800 करोड़ रुपए
(b) 900 करोड़ रुपए
(c) 1000 करोड़ रुपए
(d) 1200 करोड़ रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित विजिटर कांफ्रेंस में मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की कि केंद्र सरकार द्वारा इंपेक्टिंग रिसर्च इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (इम्प्रिंट-IMPRINT) कार्यक्रम के दूसरे चरण हेतु 1000 करोड़ रुपए की अनुदान राशि मंजूर की गई है।
  • इम्प्रिंट इंडिया कार्यक्रम वर्ष 2015 में शुरू किया गया।
  • यह कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) की एक संयुक्त पहल है।
  • जिसका लक्ष्य उन क्षेत्रों में प्रासंगिकता के क्षेत्रों की पहचान करना है जिन्हें नवाचार की आवश्यकता है और इन क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए उच्चतर वित्तपोषण का समर्थन सुनिश्चित करना और लोगों के जीवन स्तर पर अनुसंधान के प्रभाव को मापना है।
  • 318.71 करोड़ रुपए की लागत राशि से इम्प्रिंट प्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत 142 परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।
  • ये परियोजनाएं सुरक्षा और ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन आदि सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।
  • इम्प्रिंट-II (द्वितीय) के तहत एक ‘कोष विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग’ तथा ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/govt-sanctions-rs-1000-crore-for-research-and-innovation/articleshow/63191035.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/india/PM-Modi-launches-research-project-Imprint-India/articleshow/49669069.cms