इंडो-फ्रेंच फ्रेंड्स क्लब

प्रश्न-हाल ही में कहां इंडो-फ्रेंच फ्रेंडस क्लब का शुभारंभ किया गया?
(a) मिर्जापुर
(b) वाराणसी
(c) नई दिल्ली
(d) आगरा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को अस्सी घाट, वाराणसी पर ‘इंडो-फ्रेंच फ्रेंड्स क्लब’ का शुभारंभ किया गया।
  • इस क्लब का गठन फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्यूएल मैक्रान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा से पूर्व स्थानीय युवाओं और कुछ फ्रांसीसी नागरिकों के एक समूह द्वारा दोनों देशों के लोगों के बीच (Man to Man) संपर्क को बेहतर बनाने हेतु किया गया।
  • इस क्लब के संस्थापक और संयोजक उत्तम ओझा हैं।
  • इस क्लब द्वारा 12 मार्च, 2018 तक विशेष कार्यक्रम शिक्षाविदों, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों पर आयोजित किया गया।
  • इस क्लब के माध्यम से वाराणसी में निवासरत फ्रांसीसी नागरिकों के साथ स्थानीय, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और आध्यात्मिक स्तर पर समन्वय का प्रयास किया जाएगा।
  • भविष्य में यहां आने वाले फ्रांसीसी पर्यटकों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने हेतु क्लब एक समकक्ष केंद्र की स्थापना करेगा।

संबंधित लिंक
http://zeenews.india.com/hindi/india/indo-french-friends-club-in-varanasi-ahead-pm-narendra-modi-french-president-emmanuel-macron/379471
https://www.ndtv.com/india-news/emmanuel-macron-in-india-ahead-of-french-presidents-visit-indo-french-club-launched-in-varanasi-1822157
http://abpnews.abplive.in/india-news/indo-french-club-launched-in-varanasi-ahead-of-emmanuel-macron-and-pm-modi-visit-806498
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/indo-french-club-launched-in-varanasi-1186517-2018-03-10
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/indo-french-club-launched-in-varanasi-118031000241_1.html