विकास सहयोग (ZWG-DC) पर भारत-अफगानिस्तान संयुक्त कार्यकारी दल की दूसरी बैठक, 2018

प्रश्न-हाल ही में विकास सहयोग (ZWGDC) पर भारत-अफगानिस्तान संयुक्त कार्यकारी दल की दूसरी बैठक, 2018 कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) कंधार
(c) मुंबई
(d) काबुल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को विकास सहयोग (ZWG-DC) पर भारत-अफगानिस्तान संयुक्त कार्य समूह की दूसरी बैठक काबुल अफगानिस्तान में संपन्न हुई।
  • भारत सरकार के सचिव (आर्थिक संबंध) टी.एस. तिरुमूर्ति और अफगानिस्तान सरकार के नीति और तकनीकी मामलों के उपमंत्री अर्थव्यवस्था मंत्रालय इस्माइल रहीमी ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • गौरतलब है कि ZWG-DC भारत-अफगानिस्तान सामरिक साझेदारी परिषद के अंतर्गत गठित चार संयुक्त कार्यकारी समूहों में से एक है। जिसका नेतृत्व दोनों देशों के विदेश मंत्री करते हैं।
  • दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों के समग्र प्रबंधन के लिए रणनीतिक साझेदारी अनिवार्य है।
  • इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सुशासन, मानव संसाधन विकास आदि सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की बड़ी संख्या की विस्तृत समीक्षा की।
  • इसके अलावा दोनों पक्षों ने व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए चाबहार बंदरगाह के माध्यम से पहुंच के महत्व को रेखांकित किया।

संबंधित लिंक…
https://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/30310/Second+Meeting+of+IndiaAfghanistan+Joint+Working+Group+on+Development+Cooperation+JWGDC+in+Kabul
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-afghanistan-discuss-development-projects/articleshow/65356431.cms