भारत-इंडोनेशिया में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत-इंडोनेशिया के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कर अपवंचन
(b) कृषि
(c) स्वास्थ्य
(d) इंजीनियरिंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और इंडोनेशिया के मध्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • समझौता-ज्ञापन अंतर्गत सहयोग के निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं-अनुसंधान एवं विकास, सक्रिय औषधि विज्ञान घटक (API) और सूचना आधारित मेडिकल उपकरण, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य सेवाएं तथा पारस्परिक रूप से स्वीकार किए गए अन्य क्षेत्र।
  • एक कार्य-समूह गठित किया जाएगा जो सहयोग के विवरणों और समझौता-ज्ञापन के कार्यान्वयन की देखभाल करेगा।
  • इसका उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समानता एवं पारस्परिक लाभ के आधार पर दोनों देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इस समझौता-ज्ञापन के हितधारकों में भारत दोनों देशों के वैज्ञानिक संगठनों के शोधकर्ता, शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला व कंपनियां शामिल हैं।
  • तत्कालिक सहयोग हेतु चिह्नित नए संभावित क्षेत्र सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, समुद्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जैव विज्ञान (जैव प्रौद्योगिकी, कृषि और जैव चिकित्सा विज्ञान), उर्जा अनुसंधान, जल प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं ऐप्लिकेशन, जियोस्पेशियल इंफार्मेशन और अप्लाइड केमिस्ट्री है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=181736
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=73688