वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में डाक टिकट जारी

Marshal of the Air Force Arjan Singh
प्रश्न-वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया गया-
(a) वायु सेना के 84वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
(b) वायुसेना के 85वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
(c) वायुसेना के 86वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
(d) वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 9 अक्टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
  • ध्यातव्य है कि एक दिन पहले अर्थात् 8 अक्टूबर को राष्ट्र ने वायु सेना का 87 वां स्थापना दिवस (वायुसेना दिवस) मनाया था।
  • भारतीय वायुसेना की आधिकारिक तौर पर स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को हुई थी।
  • इस साल भारतीय वायुसेना के अर्जन सिंह डीएफसी (प्रतिष्ठित फ्लाइंग क्रास) का जन्म शताब्दी वर्ष भी मनाया जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि अर्जन सिंह भारतीय वायु सेना के एकमात्र अधिकारी थे, जिन्हें मार्शल ऑफ द एयर फोर्स’ पर पदोन्नत किया गया था।
  • वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय वायु सेना की कमान को सफलतापूर्वक संभालने हेतु इन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • 1989 से 1990 तक वह दिल्ली के उपराज्यपाल के पद पर भी रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/pm-modi-launches-commemorative-stamp-to-honour-marshal-of-iaf-arjan-singh-119100901379_1.html

https://www.aninews.in/news/national/politics/pm-modi-launches-commemorative-stamp-to-honour-marshal-of-iaf-arjan-singh20191009223009/

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/pm-modi-releases-commemorative-stamp-on-marshal-of-the-air-force-arjan-singh/articleshow/71509626.cms