वायलर पुरस्कार

T.D. Ramakrishnan bags Vayalar award

प्रश्न-वर्ष 2017 का वायलर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) रामचन्द्र गुहा
(b) टीडी रामाकृष्णन
(c) सुरेंद्र वर्मा
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2017 को 40वां वायलर पुरस्कार टीडी रामाकृष्णन को उनके उपन्यास सुगंधी एन्ना अंदाल देवनायाकी के लिए चुना गया।
  • वायलर पुरस्कार प्रतिवर्ष 27 अक्टूबर को वायलर रामवर्मा की पुण्य तिथि पर वायलर रामवर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मलयालम भाषा के साहित्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया जाता है।
  • सुगंधी एन्ना अंदाल देवनायाकी उपन्यास श्रीलंका में तमिलों के संघर्ष पर आधारित है।
  • इस पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और एक मूर्ति भेंट किया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/kerala/article19823851.ece
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/t-d-radhakrishnan-selected-for-vayalar-award-117100800503_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/t-d-radhakrishnan-selected-for-vayalar-award/1/1064260.html