वाइटल वेंटिलेटर

NASA Develops COVID-19 Prototype Ventilator in 37 Days

प्रश्न- कोविड-19 के उपचार हेतु वाइटल नामक एक नया हार्ड प्रेशर वेंटिलेटर किसके द्वारा बनाया गया है?
(a) आईआईटी मद्रास द्वारा
(b) एम्स दिल्ली द्वारा
(c) नासा के इंजीनियरों द्वारा
(d) डीआरडीओ द्वारा
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल 2020 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इंजीनियरों ने मुख्यतः कोविड-19 रोगियों के उपचार हेतु वाइटल नाम से एक नया हार्ड प्रेशर वेंटिलेटर बनाया है।
  • इस वेंटीलेटर का निर्माण दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी में किया गया है।
  • वाइटल का तात्पर्य वेंटीलेटर टेक्नोलॉजी से है।
  • यह वेंटिलेटर मामूली लक्षणों वाले रोगियों के उपचार हेतु तैयार किया गया है।
  • वर्तमान में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा इस वेंटिलेटर के आपात प्रयोग हेतु समीक्षा की जा रही है।
  • यह वेंटिलेटर परम्परागत वेन्टीलेटरों से काफी सस्ता है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/feature/jpl/nasa-develops-covid-19-prototype-ventilator-in-37-days