वस्त्र पुरस्कार

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 6 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने वस्त्र क्षेत्र की विभिन्न श्रेणियों में 17 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए।
(ii) इस अवसर पर उपराष्ट्रपति को जीआई पंजीकृत हस्तशिल्प पर स्मारक टिकट भेंट किया गया।
(iii) यह पुरस्कार वस्त्र मंत्रालय द्वारा दूसरी बार प्रदान किया गया है।
(iv) स्मृति जुबिन ईरानी, वस्त्र मंत्री, भारत सरकार ने राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (I),(II) एवं (IV)
(b) (I),(II) एवं (III)
(c) (II),(III) एवं (IV)
(d) केवल (I)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पहली बार वस्त्र क्षेत्र की विभिन्न श्रेणियों में 17 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए।
  • इस अवसर पर उपराष्ट्रपति को जीआई (Geographical Indication : GI) पंजीकृत हस्तशिल्प पर स्मारक टिकट भेंट किया गया।
  • इस पुरस्कार वितरण से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया।
  • यह पुरस्कार वस्त्र मंत्रालय द्वारा पहली वार प्रदान किया जा रहा है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1558871