वसुंधरा कोमकली

Vasundhara-Komkali

प्रश्न-29 जुलाई, 2015 को वसुंधरा कोमकली का निधन हो गया। वह थीं-
(a) शास्त्रीय गायिका
(b) अभिनेत्री
(c) लेखिका
(d) राजनीतिज्ञ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जुलाई, 2015 को वसुंधरा कोमकली का 85 वर्ष की आयु में देवास (मध्य प्रदेश) में निधन हो गया।
  • वह एक प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका थीं।
  • उल्लेखनीय है कि मशहूर हिंदुस्तानी गायक कुमार गंधर्व उनके गुरू एवं पति थे।
  • गौरतलब है कि कुमार गंधर्व और वसुंधरा कोमकली द्वारा गाए गए भजन ‘निर्भय निर्गुण गुण रे गाऊंगा और ‘उड़ जाएगा पंछी अकेला’ बहुत लोकप्रिय हैं।
  • ज्ञातव्य है कि वसुंधरा कोमकली को वर्ष 2009 में ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ और वर्ष 2006 में ‘पद्मश्री सम्मान’ प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें….
http://www.indianetzone.com/14/vasundhara_komkali.htm
https://www.swarganga.org/artist_details.php?id=168
http://www.thehindu.com/news/national/vasundhara-komkali-obituary-in-a-musical-space-called-faith/article7477943.ece
http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-classical-singer-vasundhara-komkli-died-12668413.html
http://sangeetnatak.gov.in/sna_hindi/awardeeslist-hindi.htm