वर्ष 2020 एआई वर्ष घोषित

Telangana declares 2020 as year of Artificial Intelligence
प्रश्न-2 जनवरी, 2020 को किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रूप में घोषित किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 जनवरी, 2020 को तेलंगाना सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्ष के रूप में घोषित किया।
  • साथ ही राज्य सरकार ने आगामी तकनीकी प्रगति के लिए मार्ग प्रशस्त करने हेतु विभिन्न कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ 8 समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इन समझौता ज्ञापनों पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव और एआई पारिस्थितिकी तंत्र के अनय हितधारकों की उपस्थिति में शिक्षाविदों, उद्योग के नेताओं, स्थानीय और राष्ट्रीय स्टार्टअप और नॉर्वे दूतावास के एक प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किया।
  • आईआईटी खड़गपुर ने एआई और अनुसंधान एवं विकास पार्क में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • यूएस-आधारित प्रमुख टेक एनवीआईडीआईए तेलंगाना में एक उच्च-प्रदर्शन एआई कंप्यूटिंग (HPAIC) की स्थापना हेतु राज्य सरकार के साथ भागीदारी करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/digital-india/telangana-govt-declares-2020-as-year-of-artificial-intelligence/73080996

https://www.outlookindia.com/newsscroll/iith-telangana-govt-to-work-on-ai-research/1698954

https://www.thenewsminute.com/article/artificial-intelligence-research-centre-other-ai-facilities-come-hyderabad-115247