वर्ष 2017-18 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान

प्रश्न-16 मई, 2018 को कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया। इसके अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितने मिलियन टन तक होने का अनुमान है?
(a) 277.49 मिलियन टन
(b) 279.51 मिलियन टन
(c) 268.59 मिलियन टन
(d) 280.55 मिलियन टन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया।
  • वर्ष 2017-18 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 279.51 मिलियन टन तक होना अनुमानित है जो कि एक रिकॉर्ड उत्पादन है।
  • जो वर्ष 2016-17 के दौरान हुए 275.11 मिलियन टन के पिछले रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन से 4.40 मिलियन टन अधिक है।
  • मौजूदा वर्ष का उत्पादन भी विगत पांच वर्षों (वर्ष 2012-13 से लेकर 2016-17 तक) के दौरान हुए औसत खाद्यान्न उत्पादन से भी 19.33 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान कुल चावल उत्पादन रिकॉर्ड 111.52 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।
  • इस दौरान चावल उत्पादन वर्ष 2016-17 में हुए 109.70 मिलियन टन के उत्पादन से 1.82 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान कुल गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 98.61 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।
  • इस दौरान गेहूं उत्पादन वर्ष 2016-17 में हुए 98.51 मिलियन टन के उत्पादन से 0.10 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन रिकॉर्ड 44.87 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।
  • इस दौरान पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन वर्ष 2016-17 में हुए 43.77 मिलियन टन के उत्पादन से 1.10 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान कुल दाल उत्पादन रिकॉर्ड 24.51 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • जो विगत वर्ष में हुए 23.13 मिलियन टन के उत्पादन से 1.37 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान कुल तिलहन उत्पादन 30.64 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।
  • जो वर्ष 2016-17 में हुए 31.28 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 0.64 मिलियन टन कम है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान कुल गन्ना उत्पादन 355.10 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है।
  • जिसमें वर्ष 2016-17 की तुलना में उत्पादन में उल्लेखनीय रूप से 49.03 मिलियन टन की वृद्धि हुई है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान कपास उत्पादन 34.86 मिलियन गांठे (प्रत्येक 170 किलो) होने का अनुमान लगाया गया है।
  • जो विगत वर्ष के दौरान हुए 32.58 मिलियन गांठों के उत्पादन की तुलना में 2.28 मिलियन गांठे अधिक है।
  • वर्ष 2017-18 के दौरान जूट एवं मेस्ता का उत्पादन 10.62 मिलियन गांठे (प्रत्येक 180 किलो) होने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2016-17 के दौरान हुए उत्पादन की तुलना में कम है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72245
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179347