ललित कला अकादमी के नियमित अध्यक्ष नियुक्त

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे ललित कला अकादमी का नियमित अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) एम.एल. श्रीवास्तव
(b) उत्तम पछरने
(c) देश दीपक वर्मा
(d) मंजुलता शर्मा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रसिद्ध कलाकार और मूर्तिकार उत्तम पछरने को ललित कला अकादमी का नियमित अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह कला अकादमी, गोवा की सलाहकार समिति के सदस्य और जन सेवा सहकारी बैंक बोरीवली के निदेशक तथा पी.एल. देशपांडे राज्य ललित कला अकादमी के सलाहकार सदस्य हैं।
  • उन्हें वर्ष 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कार, महाराष्ट्र सरकार से वर्ष 1985 में महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार, वर्ष 1986 में जूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार और प्रफुल्ल दहानुकर फाउंडेशन से वर्ष 2017 में जीवन गौरव पुरस्कार मिल चुका है।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण की तिथि से 3 वर्ष होगा।
  • इससे पूर्व मार्च, 2018 में संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव (शैक्षिक) एम.एल. श्रीवास्तव को ललित कला अकादमी का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि ललित कला अकादमी स्वतंत्र भारत में गठित एक स्वायत्त संस्था है जो 5 अगस्त, 1954 को भारत सरकार द्वारा गठित की गई थी।
  • इसका मुख्यालय, नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179373
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72264
http://lalitkala.gov.in/showdetails.php?id=39