वर्ष 2016-17 में बागवानी फसलों का तीसरा अग्रिम अनुमान

Third Advance Estimates of Area and Production of Horticulture Crops for 2016-17

प्रश्न-हाल ही में कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया। इसके अनुसार, इस दौरान देश में बागवानी फसलों का उत्पादन कितने मिलियन टन होने का अनुमान है?
(a) 300 मिलियन टन
(b) 265 मिलियन टन
(c) 295 मिलियन टन
(d) 325 मिलियन टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र एवं उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया।
  • ये अनुमान देश में विभिन्न राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान देश में बागवानी फसलों का उत्पादन 300 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो वर्ष 2015-16 के अनुमानों की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक है।
  • बागवानी फसलों के तहत क्षेत्र की वृद्धि 24.5 मिलियन हेक्टेयर से बढ़कर 25.1 मिलियन हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.6 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि है।
  • वर्ष 2016 -17 के दौरान फलों का उत्पादन 93.7 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 3.9 प्रतिशत अधिक है।
  • सब्जियों का उत्पादन रिकॉर्ड लगभग 176 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 4.2 प्रतिशत अधिक है।
  • वर्ष 2016-17 में आलू का उत्पादन 48.2 मिलियन टन रहा जबकि पिछले वर्ष यह 43.4 मिलियन टन था। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 11.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
  • देश के प्रमुख आलू उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात हैं।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान देश में प्याज का अनुमानित उत्पादन 21.7 मिलियन टन अनुमानित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है।
  • देश में प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य क्रमशः महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात हैं।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान देश में टमाटर का उत्पादन 19.5 मिलियन टन अनुमानित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान सुगंधित एवं औषधीय जड़ी-बूटियों का उत्पादन लगभग 1.04 मिलियन टन है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है।
  • मसालों का उत्पादन रिकॉर्ड लगभग 8.2 मिलियन टन अनुमानित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 17.4 प्रतिशत अधिक है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66857
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170400