राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी के नए महानिदेशक

Rajesh Kumar Chaturvedi (IAS) has been Appointed as DG National Skill Development Agency

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) एस. रामादोराई
(b) ज्योत्सना सितलिंग
(c) राजेश कुमार चतुर्वेदी
(d) अनीता करवाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी को राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA: National Skill Development Agency) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष हैं।
  • वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (मध्य प्रदेश संवर्ग) के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी हैं।
  • ज्ञातव्य है कि एनएसडीए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है जो भारत सरकार एवं निजी क्षेत्र द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों में समन्वय स्थापित करने का कार्य करती है।
  • इसकी स्थापना 6 जून, 2013 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.deccanherald.com/content/630779/government-removes-rajesh-kumar-chaturvedi.html
http://bureaucracykhabar.com/?p=2403
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170427