उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान

up Chief Minister honored 22 outstanding sportspersons of state on National Sports Day

प्रश्न-29 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम किसके नाम पर रखे जाने की घोषणा की?
(a) पं. दीनदयाल उपाध्याय
(b) मेजर ध्यानचंद
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) रानी लक्ष्मीबाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
  • इस वर्ष कुल 14 खिलाड़ियों को लक्ष्मण एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इसमें 8 महिला खिलाड़ी तथा 6 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।
  • सम्मान समारोह में मंजुला पाठक (हैंडबाल), सुशीला पवार (भारोत्तोलन), श्रेया सिंह (ताइक्वाण्डो), श्रेया कुमार (सॉफ्ट टेनिस), गार्गी यादव (कुश्ती), प्रीति गुप्ता (खो-खो), रंजना (हॉकी, वेटरन वर्ग), अंशू दलाल (जूडो, वेटरन वर्ग) को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • जबकि राहुल चौधरी (कबड्डी), शनीष मणि मिश्रा (सॉफ्ट टेनिस), सिद्धार्थ वर्मा (जिमनास्टिक), दानिश मुज्तबा (हॉकी), मोहम्मद असद (शूटिंग) तथा रजनीश कुमार मिश्रा (हॉकी, वेटरन वर्ग) को लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • लक्ष्मण एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को 3 लाख 11 हजार रुपये की धनराशि, कांस्य प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
  • साथ ही, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
  • आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा तथा पूनम यादव को 8-8 लाख रुपये का पुरस्कार, आई.ए.एस. अधिकारी तथा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल.वाई. को 10 लाख रुपये का पुरस्कार तथा 12वें साउथ एशियन गेम्स की खिलाड़ियों इन्दु गुप्ता, सृष्टि अग्रवाल, मंजुला पाठक तथा सचिन कुमार भारद्वाज को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार तथा वुशू खेल में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले उचित शर्मा को 3 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।
  • उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • एशियाई एवं राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदेश के विजेताओं को भी केंद्र सरकार की तर्ज पर सम्मानित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/902569848311394305/photo/1
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=571
http://upnews360.in/newsdetail/84949/hi