रामानंद सेनगुप्ता

India’s oldest cinematographer Ramananda Sengupta

प्रश्न-हाल ही में रामानंद सेनगुप्ता का निधन हो गया। वह थे-
(a) इतिहासकर
(b) साहित्यकार
(c) अभिनेता
(d) चलचित्रकार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2017 को भारत के सबसे वृद्ध चलचित्रकार (Cinematographer) रामानंद सेनगुप्ता का निधन हो गया। वह 101 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 8 मई, 1916 को ढाका, बांग्लादेश में हुआ था।
  • एक पूर्णकालिक चलचित्रकार के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘पूर्वाराग’ (Purbaraag) थी, जिसका निर्देशन वर्ष 1946 में अरेंदु मुखर्जी ने किया था।
  • उन्होंने जीन रेनोइर (Jean Renoir), रित्विक घटक एवं मृणाल सेन जैसे महान एवं श्रेष्ठ लोगों के साथ काम किये थे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/entertainment/movies/indias-oldest-cinematographer-ramananda-sengupta-no-more/article19552209.ece
http://www.india.com/hindi-news/entertainment-hindi/indias-oldest-cinematographer-ramanand-sengupta-is-no-more/