भावान्तर भुगतान योजना

madhya pradesh cabinet meeting decision bhvantar bhugtan yojana

प्रश्न-हाल ही में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु किस राज्य की सरकार द्वारा भावान्तर भुगतान योजना लागू करने का निर्णय किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2017 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में भावान्तर भुगतान योजना लागू करने का निर्णय किया गया।
  • योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि उपज का न्यूनतम मूल्य मिलना सुनिश्चित करना तथा मंडी दरों में गिरावट से किसानों को सुरक्षा प्रदान करना है।
  • योजनान्तर्गत किसान द्वारा राज्य में अधिसूचित कृषि उपज मंडी प्रांगण में चिह्नित फसल उपज की बिक्री पर राज्य सरकार द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर और केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों को भुगतान की जाएगी।
  • यह योजना खरीफ 2017 हेतु पायलट योजना के रूप में लागू की गयी है।
  • खरीफ फसलों में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और तुअर शामिल हैं।
  • किसानों का पंजीकरण भावान्तर योजना पोर्टल पर 1-30 सितंबर, 2017 तक होगा।
  • मॉडल विक्रय दर की गणना मध्य प्रदेश और दो अन्य राज्यों की औसत मॉडल दर के आधार पर की जाएगी।
  • योजना का लाभ पंजीकृत किसानों को मध्य प्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मंडी परिसर में ही करने पर मिलेगा।
  • योजना के तहत पात्र किसानों को भुगतान मध्य प्रदेश सहकारी विपणन संघ और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।

संबंधित लिंक
https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-decision-taken-in-cabinet-meeting-of-cm-shivraj-1093761.html
http://www.thehowpedia.com/mukhyamantri-bhavantar-bhugtan-yojana-madhya-pradesh/
http://www.bhopalsamachar.com/2017/08/mp-cabinet-meeting-decision-29-aug-2017.html