ज्ञानोदय योजना

school education & literacy department's proposal to roll out Gyanodaya Yojana

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु ‘ज्ञानोदय योजना’ को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) असम
(d) आंध्रप्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

 29 अगस्त, 2017 को झारखंड मंत्रिमंडल द्वारा स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु ‘ज्ञानोदय योजना’ को मंजूरी प्रदान की गई।
 इस योजना के संचालन पर 63.60 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।
 यह मंजूरी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर दी गई है।
 योजनान्तर्गत राज्य के सभी 41000 सरकारी विद्यालयों को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से एक-एक टैबलेट दिया जाएगा।
 शिक्षकों, पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
 राज्य स्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट गठित होगी।

संबंधित लिंक
http://hindi.eenaduindia.com/Jharkhand/RanchiCity/2017/08/29204948/Jharkhand-cabinet-Approves-22-proposals-in-meeting.vpf
https://finance-jharkhand.gov.in/hlink.aspx?fn=%5Coth_updates%5C1562017_298.pdf
http://www.prabhatkhabar.com/news/ranchi/story/1047342.html
http://www.jharkhandnewsonline.com/%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1/permanent-appointment-of-teachers-in-jharkhand-important-decisions-taken-in-the-cabinet-meeting/

2 thoughts on “ज्ञानोदय योजना”

Comments are closed.