नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और जीआईजेड के बीच समझौता

MNRE & GIZ Signs Agreement to Improve Framework Conditions for Grid Integration of Renewable Energies

प्रश्न-हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार और जीआईजेड, जर्मनी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते का उद्देश्य क्या है?
(a) सोलर स्टेशनों की स्थापना
(b) नवीकरणीय ऊर्जा हेतु ग्रिड एकीकरण और मौजूदा ढांचे में सुधार करना
(c) नवीकरणीय ऊर्जा हेतु कल पुर्जों का आयात करना
(d) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश करना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2017 को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार और जीआईजेड (Deutsche Gesellschaft fur Internationale Zusammenarbeit), जर्मनी के बीच भारत-जर्मनी ऊर्जा कार्यक्रम व हरित उर्जा गलियारा के तहत तकनीकी सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा हेतु ग्रिड एकीकरण और मौजूदा ढांचे में सुधार करना है।
  • इस समझौते पर ए.एन. शरण, संयुक्त सचिव (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) और डॉ. वोल्फगौंग हौनिंग, जीआईजेड के कंट्री डायरेक्टर ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के परिणामस्वरूप बाजार तंत्र और नियमन में सुधार होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66794
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170280
http://energy.economictimes.indiatimes.com/news/renewable/mnre-signs-agreement-with-germany-to-improve-renewable-energy-grid-integration/60261872
http://www.dwih.in/content/giz-and-mnre-sign-agreement-improve-framework-conditions-grid-integration-renewable-energy