आईएसओ-9001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला देश का प्रथम पुलिस नियंत्रण कक्ष

UP-100 now ISO certified

प्रश्न-अभी हाल में ही किस प्रदेश के पुलिस नियंत्रण कक्ष को आईएसओ-9001 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने यूपी-100 के नियंत्रण कक्ष को मिले आईएसओ-9001 प्रमाण पत्र का अनावरण किया।
  • उल्लेखनीय है कि इस प्रमाणीकरण के साथ ही यूपी-100 इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने वाला देश का पहला पुलिस नियंत्रण कक्ष (Control room) बन गया।
  • आईएसओ-9001 प्रमाणीकरण बीएससीआईसी द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसने यूपी-100 को उत्तम सेवा एवं त्वरित प्रतिक्रिया हेतु 45 दिनों तक परीक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किया है।
  • प्रमाणीकरण संस्था ने यूपी-100 के कार्यालय और कार्य क्षेत्र में उपस्थित पुलिस अनुक्रिया वाहन (PRV) के साथ रह कर समस्त कार्य प्रक्रिया का परीक्षण किया जिसे मानकों पर खरा पाया गया।
  • ध्यातव्य है कि यूपी-100 में लगभग 18000 पुलिस कर्मी तैनात हैं और एक समय में लगभग 9000 हजार कर्मी कार्यरत रहते हैं।
  • इस अवसर पर डीजीपी ने यूपी-100 की हस्तपुस्तिका का भी विमोचन किया।

संबंधित लिंक
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-up-police-control-room-first-in-country-to-get-iso-certificate-1094569.html
http://www.khaskhabar.com/local/uttar-pradesh/lucknow-news/news-country-first-up-100-control-room-to-receive-iso-9001-certification-news-hindi-1-251651-KKN.html
https://twitter.com/up100
http://indianexpress.com/article/india/akhilesh-yadav-up-100-now-iso-certified-4821678/