वर्ष 2014-15 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान

प्रश्न- हाल ही में कृषि एवं सहकारिता विकास विभाग द्वारा जारी वर्ष 2014-15 के लिए प्रमुख फसलों के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार विभिन्न फसलों के उत्पादन को मिलाइए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I(फसल का नाम)सूची-II(उत्पादन का अग्रिम अनुमान)
(A) चावल1. 103.04 मिलियन टन
(B) गेहूं2. 95.76 मिलियन टन
(C) गन्ना3. 35.15 मिलियन गांठें
(D) कपास4. 354.95 मिलियन टन
ABCd
(a)1234
(b)1243
(c)2134
(d)3142

उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 फरवरी, 2014 को कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग ने चालू वर्ष 2014-15 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान (2nd Advance Estimates of Production of Major Crops for 2014-15) जारी कर दिए।
  • इसी के साथ ही वर्ष 2013-14 के लिए फसल पैदावार के अंतिम आकलन भी जारी किए गए हैं।
  • वर्ष 2014-15 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक, इस दौरान देश में कुल मिलाकर 257.07 मिलिटन टन खाद्यान्न का उत्पादन होने का अनुमान है।
  • यह विगत वर्ष 2013-14 की समान अवधि (दूसरे अग्रिम अनुमान) की तुलना में 2.33 प्रतिशत कम उत्पादन को दर्शाता है।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2013-14 में समान अवधि में 263.20 मिलियन टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था जो कि देश में खाद्यान्न उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्तर था।
  • चालू वर्ष 2014-15 में दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार कुल खाद्यान्न उत्पादन 257.07 मिलिटन टन चौथे सर्वाधिक सालाना खाद्यान्न उत्पादन को दर्शाता है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2013-14 (265.57 मिलियन टन), वर्ष 2012-13 (257.13 मिलियन टन) और वर्ष 2011-12 (259.29 मिलियन टन) में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था।
  • एक उल्लेखनीय बात यह भी है कि वर्तमान वर्ष के दौरान मानसूनी बारिश में 12 फीसदी कमी रहने के बावजूद कृषि मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों की बदौलत खाद्यान्न में कमी को पिछले वर्ष के मुकाबले तकरीबन 3 फीसदी तक सीमित कर दिया है।
  • यही नहीं चालू वर्ष 2014-15 में खाद्यान्न उत्पादन पिछले पांच वर्षों की औसत पैदावार से 8.15 मिलियन टन अधिक रहने का अनुमान है।
  • पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में 265.57 मिलियन टन रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ था।
  • इसके मुकाबले चालू वर्ष 2014-15 के दौरान कुल पैदावार 8.50 मिलियन टन कम रहने का अनुमान है।
  • वर्ष 2014 के मानसून सीजन के दौरान अनियमित बारिश के चलते चावल, मोटे अनाजों एवं दालों का उत्पादन गिर जाने के कारण ही इस बार कुल खाद्यान्न उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस सीमा तक (8.50 मिलियन टन तक) कम रहने का आकलन किया गया है।
  • दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक, 2014-15 के दौरान प्रमुख फसलों का कुल उत्पादन कुछ इस प्रकार है-
  • खाद्यान्न – 257.07 मिलियन टन
    चावल – 103.04 मिलियन टन
    मोटे अनाज – 39.83 मिलियन टन
    मक्का – 22.97 मिलियन टन
    दलहन – 18.43 मिलियन टन
    तिलहन – 29.83 मिलियन टन
    सोयाबीन – 11.64 मिलियन टन
    मूंगफली – 7.47 मिलियन टन
    रेपसीड एवं सरसों – 7.36 मिलियन टन
    कपास – 35.15 मिलियन गांठें (1 गांठ = 170किग्रा.)
    गन्ना – 354.95 मिलियन टन

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115558
http://eands.dacnet.nic.in/Advance_Estimate/2ndAd18022015HINDI.pdf