वर्षांत समीक्षा, 2016 अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय

Year End review-2016 Ministry of Minority Affairs

प्रश्न-‘नई मंजिल’ योजना का पहली बार जम्मू-कश्मीर में शुभारंभ कब किया गया?
(a) 20 जनवरी, 2016
(b) 20 फरवरी, 2016
(c) 20 मार्च, 2016
(d) 20 अप्रैल, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2016 को अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा, 2016 जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
  • भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय हेतु बजटीय आवंटन 2015-16 में 3712.78 करोड़ रु. से बढ़ाकर 2016-17 में 3800 करोड़ रुपए कर दिया गया।
  • इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की प्रमुख योजनाओं का 15% वित्तीय संसाधन ‘प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम’ के तहत अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं विकास हेतु प्रदान किए जाते हैं।
  • ‘नई मंजिल योजना’ जम्मू-कश्मीर में पहली बार प्रारंभ की गई।
  • यह योजना 20 जनवरी, 2016 को श्रीनगर में तीन संस्थानों में लड़कियों हेतु प्रारंभ की गई।
  • योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को सात चिन्हित क्षेत्रों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • इन क्षेत्रों में शामिल हैं-केसर प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, कढ़ाई, कंप्यूटर आईटी (सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर दोनों), पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं नल-साजी)
  • प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रम हेतु 4500 रु. का वजीफा भी दिया जा रहा है।
  • मंत्रालय द्वारा ‘मौलाना आजाद राष्ट्रीय कौशल अकादमी’ (MANAS) के अभिनव उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
  • मंत्रालय द्वारा भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अल्पसंख्यक समुदाय के कारीगरों द्वारा निर्मित कढ़ाई, हस्तशिल्प आदि की प्रदर्शनी ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया गया।
  • हज तीर्थयात्रा के प्रबंधन से संबंधित कार्य विदेश मंत्रालय से अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय को स्थानांतरित कर दिया गया है।
  • सौंदर्य और कल्याण क्षेत्र के लिए दो प्रशिक्षण केंद्र ओखला और दरियागंज में खोला गया।
  • अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय हज तीर्थयात्रा से संबंधित मामलों का नोडल मंत्रालय होगा।
  • मंत्रालय द्वारा जमीनी स्तर पर एक सूचना अभियान ‘प्रगति पंचायत’ का शुभारंभ किया गया।
  • मंत्रालय द्वारा त्रिभाषीय वेबसाइट www.haj.gov.in का शुभारंभ किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156011