बेरोजगार नागरिकों को मासिक वेतन देने वाला यूरोप का पहला देश

Finland has become the first country in Europe to pay its unemployed citizens a basic monthly income

प्रश्न-हाल ही में यूरोप के किस देश ने अपने यहां बेरोजगार नागरिकों को प्रायोगिक तौर पर एक निश्चित मासिक वेतन देने की पहल शुरू की है?
(a) फिनलैंड
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) स्विट्जरलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2017 से फिनलैंड में सरकार ने अपने यहां बेरोजगार नागरिकों को प्रायोगिक तौर पर एक निश्चित मासिक वेतन देने की पहल शुरू की है।
  • इसका उद्देश्य देश में गरीबी को कम करना और रोजगार को बढ़ावा देना है।
  • ऐसा करने वाला फिनलैंड यूरोप का पहला देश है।
  • इस पहल के तहत फिनलैंड सरकार बेरोजगार नागरिकों को प्रति माह 560 यूरो देगी।
  • इसके लिए 25-58 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगारों को चयनित किया गया है।
  • प्रायोगिक तौर पर यह परीक्षण 2 वर्ष के लिए शुरू किया गया है।
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार फिनलैंड के प्राइवेट सेक्टर में औसतन एक व्यक्ति प्रति माह 3,500 यूरो की आमदनी प्राप्त करता है।

संबंधित लिंक
http://www.businessinsider.com/ap-finland-to-pay-unemployed-basic-income-of-587-per-month-2017-1?IR=T
http://www.telegraph.co.uk/news/2017/01/03/finlands-unemployed-given-basic-income-560-euros-per-month-first/
http://www.abc.net.au/news/2017-01-03/finland-pays-unemployed-citizens-a-monthly-income/8158254
https://www.theguardian.com/world/2017/jan/03/finland-trials-basic-income-for-unemployed