भारत व हिंद महासागर रिम संघ के सदस्य देशों के मध्य समझौता ज्ञापन

India concludes MoU on MSME Cooperation with Indian Ocean Rim Association (IORA) Member Countries

प्रश्न-हाल ही में भारत ने हिंद महासागर रिम संघ (IORA) के सदस्य देशों के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापन को पूरा किया?
(a) सौर ऊर्जा
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
(d) कर अपवंचन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2017 को भारत ने ‘हिंद महासागर रिम संघ’ (Indian Ocean Rim Association) के सदस्य देशों के मध्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संबंधी सहयोग के समझौता ज्ञापन (MoU) को पूरा किया।
  • समझौता ज्ञापन पर पांच देशों के हस्ताक्षर के बाद यह प्रत्येक सदस्य देश पर लागू हो जाएगा।
  • अंतिम एमओयू पर उपयुक्त मंच पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
  • इस एमओयू कार्यान्वयन के लिए मॉरिशस में स्थित आईओआरए सचिवालय समन्वय एजेंसी होगी।
  • एमओयू में उल्लिखित गतिविधियों को पूरा करने के लिए सदस्य देशों के लिए आईओआरए विशेष कोष भी बनाया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि आईओआरए के सदस्य देशों में ऑस्ट्रेलिया, कोमोरॉस, इंडोनेशिया, ईरान, केन्या, मलेशिया, मोजांबिक, सिंगापुर, श्रीलंका, थाइलैंड, यमन, बांग्लादेश, भारत, सेशेल्स, सोमालिया, मेडागॉस्कर, मॉरिशस, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया एवं संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
  • इस एमओयू के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं-
    (i) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास के लिए सर्वोत्तम नीतियों और कार्यक्रमों का आदान-प्रदान।
    (ii) युवाओं और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना आदि।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157541