केंद्रीय और राज्यस्तरीय सांख्यिकी संगठनों का 24वां सम्मेलन-2016

24th Conference of Central and State Statistical Organisations

प्रश्न-19-20 जनवरी, 2017 के मध्य केंद्रीय और राज्यस्तरीय सांख्यिकी संगठनों का 24वां सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) पुणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 जनवरी, 2017 के मध्य ‘केंद्रीय और राज्यस्तरीय सांख्यिकी संगठनों (COCSSO) का 24वां सम्मेलन’ नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित  किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘कृषि और किसान कल्याण’ था।
  • यह सम्मेलन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय (डेस) के सहयोग से आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान अनेक प्रमुख संस्थानों जैसे नीति आयोग, नाबार्ड, आरबीआई, कृषि मंत्रालय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इत्यादि द्वारा प्रमुख दस्तावेज प्रस्तुत किए गए तथा इन पर चर्चाएं भी हुईं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59156
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157481
http://www.ptinews.com/news/8309876_Good-data-ensures-effective-implementation–Gowda-.html
https://twitter.com/DVSBJP/status/821990581014437889