वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जूज एंड एक्वेरियम्स का 69वां वार्षिक सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जूज एंड एक्वेरियम्स का 69वां वार्षिक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?

(a) ढाका

(b) फोर्टलेजा

(c) नई दिल्ली

(d) नाय प्यी टा (Nay pyi Taw)

उत्तर(c)

संबंधित तथ्य

  • ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जूज एंड एक्वेरियम्स’ (WAZA, 2014) का 69वां वार्षिक सम्मेलन 2-6 नवम्बर, 2014 की अवधि में नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का केंद्रीय विषय (Theme) था-‘Biodiversity is Us’ (जैव विविधता हमसे है।
  • इस सम्मेलन में 35 विभिन्न देशों के 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में ‘चिड़ियाघर विज्ञान केंद्र’ की स्थापना करने की घोषणा की।
  • वाजा (World Association of Zoos and Aquariums) विश्व भर के चिड़ियाघर तथा मछलीघरों के उन्नयन एवं मानकीकरण के लिए एक एकीकृत संगठन के रुप में कार्य करता है।

संबंधित लिंक भी देखें……

http://www.waza.org/en/site/home
http://www.waza.org/en/site/pressnews-events/press-releases/69th-waza-annual-conference-biodiversity-is-us
http://www.waza2014delhi.com/waza/agenda.html