लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2014

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन लेगाटम इंस्टीट्यूट द्वारा जारी ‘लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2014 में भारत कौन-से स्थान पर है?
(a) 101 वें (b) 102 वें
(c) 106 वें (d) 107 वें
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन लेगाटम इंस्टीट्यूट द्वारा 3 नवम्बर, 2014 को ‘लेगाटम समृद्धि सूचकांक 2014’ जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में कुल 142 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • नॉर्वे लगातार पांचवे वर्ष इस सूचकांक में शीर्ष पर है।
  • स्विट्जरलैंड दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, डेनमार्क चौथे तथा कनाडा पांचवे स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः मध्य अफ्रीकी गणराज्य (142वां स्थान), चाड (141वां स्थान), कांगो लोकतांन्त्रिक गणराज्य (140 वां स्थान), बुरुंडी (139वां स्थान), यमन (138वां स्थान) हैं।
  • लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2014 में भारत 102वें स्थान पर है जबकि गतवर्ष (2013) में यह 106वें स्थान पर था।
  • भारत का इस वर्ष प्रशासन उप-सूचकांक में 56वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
  • इसके विपरीत सामाजिक पूंजी उप-सूचकांक में भारत सबसे कम रैंक के साथ 132वें स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में भारत की स्थिति इसके पड़ोसी देशों चीन (54वां स्थान), श्रीलंका (62वां स्थान), तथा नेपाल (96वां स्थान) से भी नीचे है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.prosperity.com/#!/
http://www.legatum.com/external?http://www.prosperity.com
http://www.legatum.com/institute