वर्चुअल आईडी

UIDAI introduces concept of 'Virtual ID'

प्रश्न-हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने वर्चुअल आईडी पेश की है। इस आईडी में कितने अंकों की संख्या होगी?
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार की गोपनीयता से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने हेतु वर्चुअल आईडी की पेशकश की है।
  • कोई भी आधार कार्ड धारक प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर अपनी वर्चुअल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से बगैर आधार संख्या साझा किए सिम के सत्यापन सहित कई अन्य कार्य किए जा सकते हैं।
  • वर्चुअल आईडी बायोमैट्रिक्स के साथ 16 अंकों वाली संख्या होगी।
  • किसी भी कार्ड धारक द्वारा नई वर्चुअल आईडी बनाने पर पुरानी आईडी स्वतः ही रद्द हो जाएगी।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/uidai-introduces-concept-of-virtual-id-to-address-privacy-concerns/articleshow/62444305.cms
http://www.hindustantimes.com/india-news/instead-of-aadhaar-now-submit-virtual-id-to-protect-your-privacy/story-eIsFwFnCG9oImArFQJiELJ.html