वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना, 2017

Varishtha Pension Bima Yojana - 2017

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 को शुरू करने हेतु कार्योत्तर मंजूरी प्रदान की गई हैं। यह योजना चालू वित्त वर्ष के दौरान किसके माध्यम से लागू की जाएगी?
(a) साधारण जीवन बीमा निगम
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन
(d) आईसीआईसी प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योंरेंस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 (VPBY 2017) को शुरू करने हेतु कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
  • यह योजना वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा हेतु सरकार की प्रतिबद्धता का एक भाग है।
  • यह योजना बाजार की अनिश्चितता के कारण वृद्धावस्था के दौरान 60 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के ऊपर के लोगों को भविष्य में उनकी ब्याज आय में गिरावट से बचाने हेतु सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी।
  • इस योजना को चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से लागू किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत 10 वर्ष के लिए प्रतिवर्ष 8 प्रतिशत की दर से पेंशन की गारंटी प्रदान की जाएगी।
  • इसमें मासिक, तिमाही छमाही और वार्षिक आधार पर पेंशन चुनने का विकल्प होगा।
  • इस योजना के तहत एलआईसी को जोरिटर्न मिलेगा और 8 प्रतिशत एश्योर्ड (Assured) रिटर्न के बीच जो अंतर होगा, उसे भारत सरकार सब्सिडी के रूप में वार्षिक आधार पर वहन करेगी।
  • यह योजना शुरू होने की तिथि से 1 वर्ष की अवधि तक खुली रहेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157632
http://www.newsnation.in/india-news/modi-cabinet-clears-varishtha-pension-bima-yojana-2017-with-8-guaranteed-return-article-158930.html
http://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/cabinet-approves-varishtha-pension-bima-yojana-2017-with-guaranteed-8-return/articleshow/56758043.cms
http://khabar.ndtv.com/news/business/varishtha-pension-bima-yojana-2017-new-8-pension-scheme-for-senior-citizens-know-imp-points-1652485