वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

प्रश्न-हाल ही में चर्चित वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के विषय में क्या सत्य नहीं है?
(a) यह विश्व की चौथी सबसे ऊंची इमारत है।
(b) यह कुल 110 मंजिली इमारत है।
(c) इसका निर्माण पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयार्क एंड न्यूजर्सी द्वारा किया गया।
(d) इसे 3 नवंबर, 2014 को खोला गया।
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2014 को अमेरिका की सर्वोच्च इमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को पुनर्निर्माण के पश्चात पुनः खोला गया।
  • वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अमेरिका की सर्वोच्च गगनचुम्बी इमारत है जिसकी ऊंचाई, 1,776 फीट (541 मी.) है।
  • विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज-अल-खलीफा (828 मी.) दूसरी सबसे ऊंची इमारत-शंघाई टावर (632 मी.), तीसरी सबसे ऊंची इमारत-मक्का रायल क्लाक टावर (601 मीटर) इसके पश्चात वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (541 मी.) चौथी सबसे ऊंची इमारत है।
  • कुल 104 मंजिलों की वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की स्थापना मैनहट्टन न्यूयार्क में की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि 11 सितम्बर, 2001 के आतंकवादी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर की पुरानी इमारत नष्ट हो गयी थी।
  • इसका पुनर्निर्माण, अप्रैल, 2006 में पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयार्क एंड न्यूजर्सी तथा द डर्स्ट ऑर्गनाइजेशन द्वारा प्रारंभ किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://onewtc.com/
http://en.wikipedia.org/wiki/One_World_Trade_Center
http://abcnews.go.com/US/world-trade-center-opening-highlights-rebirth-renewal-911/story?id=26649497
http://www.dailymail.co.uk/news/article-2818463/World-Trade-Center-reopens-business.html