वन-धन योजना

प्रश्न-मध्य प्रदेश में ट्राइफेड के संचालक प्रवीर कृष्ण ने वन-धन योजना का शुभारंभ किस जिले में किया?
(a) बैतूल
(b) बड़वानी
(c) बुरहानपुर
(d) बालाघाट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 जुलाई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी बुनकरों के लिए वन-धन योजना शुरू की गई है।
  • ट्राइफेड के प्रबंध संचालक प्रवीर कृष्ण ने हाल ही में इस योजना का शुभारंभ बड़वानी जिले में किया।
  • योजनांतर्गत पहले चरण में बड़वानी जिले के 500 आदिवासी बुनकरों को चन्देरी, महेश्वरी और बाग प्रिंट के विशेषज्ञ निःशुल्क 6 माह की अवधि तक प्रशिक्षण देंगे।
  • प्रशिक्षणोपरान्त आदिवासी बुनकरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्पादान शुरू करने हेतु अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
  • बुनकरों के उत्पादों को देश-विदेश में बिक्री करने के लिए ट्राइफेड सहयोग भी प्रदान करेगा।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के आदिवासी बुनकरों को समाज में प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में स्थापित करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20190715N7&LocID=1