वन अग्नि जागरूकता अभियान-2018

प्रश्न-हाल ही में वन अग्नि जागरूकता अभियान-2018 किस प्रदेश में शुरू किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आगजनी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में वनों में आग की घटनाओं की रोकथाम तथा इन्हें नियंत्रित करने हेतु दो तीव्र अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ‘वन अग्नि जारूकता अभियान-2018’ का शुभारंभ किया।
  • एक पखवाड़े तक संचालित होने वाले इस अभियान को पूरे प्रदेश में वन अग्नि की बड़ी घटनाओं अथवा अन्य संबद्ध घटनाओं की स्थिति में बचाव तथा आवश्यक कदम उठाने के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
  • त्वरित वन अग्निशमन बल में 1900 स्वयंसेवी बतौर सदस्य शामिल हैं।
  • इसके अलावा इस अभियान के दौरान लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए पैदल एवं साइकिल रैलियां, चैट शो, नुक्कड़ नाटकों, पेंटिंग तथा नारा लेखन और प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अभियान की मुख्य विशेषताओं की नियमावली का भी विमोचन किया।
  • ज्ञातव्य है कि अभियान के दौरान दोनों वाहन जनजातीय जिला लाहौल-स्पिती को छोड़कर प्रदेश के सभी 11 जिलों में जागरूकता का प्रसार करेंगे।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=11490